पुलिस ने बैंकों व वित्तीय संस्थानों का किया निरीक्षण

इटावा-पुलिस ने बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता को चेक किया। पुलिस ने संबंधित बैंक प्रबंधकों एवं कर्मियों को सुरक्षा मानकों की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैंक कर्मचारियों एवं आमजन को सतर्क रहते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराने हेतु जागरूक किया, जिससे अपराध की संभावनाओं पर प्रभावी रोकथाम की जा सके।

Please follow and like us:
Pin Share