इटावा- सद्भावना, संविधान , लोकतंत्र , और स्वतन्त्रता आन्दोलन की विरासत और निर्भयता के लिए गांधी जयंती के दिन बनारस के राजघाट से चलकर राजघाट दिल्ली जाने वाली अखिल भारत सर्वोदय मंडल सर्व सेवा संघ की एक कदम गांधी की यात्रा का आज इटावा पहुंचने पर गांधी वादी चिन्तकों और समाजसेवीओं ने जोर दार स्वागत किया
ये यात्रा २ अक्टबूर गांधी जयंती पर वाराणसी के राजघाट से प्रारम्भ हुई थी जो २६ नवम्बर को राजधानी दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर समाप्त होगी।इटावा पहुंचने पर समाजवादी गांधी वादी नेता आलोक दीक्षित, कांग्रेस नेता करन सिंह राजपूत के नेतृत्व में फूफई इकदिल के पास दीप गेस्ट हाउस में यात्रा में चल रहे करीब पचास यात्रियों का जोर दार स्वागत कर भोजन कराया, यहां यात्रा विश्राम कर देर शाम इटावा शहर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी तथा आगे अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी ।यात्रा में बनारस के अतिरिक्त, लातूर महाराष्ट्र, राजस्थान, उड़िसा, बंगाल आदि प्रान्तों के पद यात्रि सम्मिलित हैं
एक कदम गांधी के साथ पदयात्रा का हुआ भव्य स्वागत

