इटावा।हुण्डई कम्पनी की बहुप्रतीक्षित न्यू वेन्यू की राजेन्द्र हुण्डई के शोरूम पर न्यायिक एडीएम सन्दीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा राजेन्द्र हुण्डई के डायरेक्टर नीरज तिवारी,पंकज तिवारी,दीपक तिवारी,धीरज तिवारी व अनुज तिवारी की उपस्थिति में रिबन एवं केक कटिंग के साथ भव्य लांचिग की गयी। लांचिग के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर अजीत यादव ने बताया कि न्यू हुण्डई वेन्यू पूरी तरह से चेंज हो गयी है,इसमें हुण्डई स्मार्ट सेन्स लेबल -2 अडास सिस्टम के साथ-साथ 6 एअरबैग फ्रन्ट बोल्ड डिजायन विद क्वैड बीम एल.ईडी. हैडलेम्प,स्पैशियस केबिन,फ्रन्ट रो वैन्टीलेटिड सीट,ट्रेक्सन कन्ट्रोल मोड,ब्लूलिंक फेसिलिटी जैसे बेहतरीन फीचर दिये गये हैं। न्यू वेन्यू 2 न्यू कलर हेजल ब्लू और मैसटिक सेफायर के साथ 6 रंगो एवं पेट्रोल के पांच वेरियन्ट एवं डीजल के चार वेरियन्ट में उपलब्ध होगी।डीजल में पहली बार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।
उन्होंने बताया कि न्यू वेन्यू ओल्ड वेन्यू से ज्यादा चौड़ी व ऊंची है और कीमत भी ओल्ड वेन्यू से कम रखी गयी है।उन्होंने बताया कि न्यू वेन्यू अपने सेंगमेन्ट में सबसे बेहतरीन गाड़ी है।इसका मार्केट में मुकाबला मारूति ब्रीजा,टाटा नेक्सान,किया सोनेट जैसी गाड़ियों से होगा।कीमत, फीचर और डिजायन को देखते हुये यह गाड़ी हुण्डई के लिए गेम चेंजर प्रोडक्ट साबित होगा।
इस अवसर पर असिस्टेन्ट सेल्स मैनेजर बीर बहादुर सिंह, वर्कशाप जनरल मैनेजर राजेन्द्र सिंह,एचप्रोमिस मैनेजर अनुराग तिवारी,ट्रेनिंग मैनेजर शिवा यादव,पूरी सेल्स व सर्विस टीम सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे
बहुप्रतीक्षित न्यू वेन्यू की एडीएम ने लांचिंग

