मुरैना (मनोज जैन नायक) दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली दूमदार जौरा में वार्षिक मेला एवं महामस्तकाभिषेक का आयोजन 29 दिसंबर को होने जा रहा है ।
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन त्रिमूर्ति परमोदय अतिशय तीर्थ टिकटोली दूमदार के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी मुरैना एवं महामंत्री ओमप्रकाश जैन जौरा ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी टिकटोली में जैन वार्षिक मेला एवम महामस्तकाभिषेक महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष पौष शुक्ल दशमी को सोमवार 29 दिसंबर को विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा । जिसकी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दीं गईं हैं।
दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली एक नजर में
जिला मुख्यालय मुरैना से लगभग 47 किलोमीटर एवम जौरा से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर शांतिप्रिय सुरभ्य वातावरण में अति प्राचीन विशाल एवम भव्य जैन मंदिर स्थापित है। प्राचीन शिलालेखों एवम ग्रंथों के अनुसार उक्त जैन तीर्थ लगभग 1000 वर्ष पुराना प्रतीत होता है। उक्त जैन मंदिर में जैन धर्म के सोलहवे तीर्थंकर भगवान शातिनाथ जी की मनमोहक खड़गासन प्रतिमा के आजू बाजू में भगवान कुंथनाथ और अरहनाथ भगवान विराजमान हैं । साथ ही एक अन्य शिला पर अन्य जैन तीर्थंकरों की अति प्राचीन प्रतिमायें एवं मानस्तंभ बना हुआ है । उक्त जैन मंदिर एक विशाल पहाड़ी की तलहटी में बना हुआ है। जैन मंदिर के बाजू में विशाल एवम भव्य प्राकृतिक झरना बना हुआ है, को बरसात के समय लोगों के आकर्षण का केंद्र साता है। मंदिर के नजदीक ही एक पानी का चमत्कारिक कुंड भी बना हुआ है। उक्त कुंड में वर्ष भर पानी बना रहता है, वह कभी सूखता ही नहीं हैं।
मुनिश्री अजितसागर का हुआ प्रथम चातुर्मास
अतिशय क्षेत्र टिकटोली के आसपास न कोई बस्ती है, न ही कोई जैन परिवार रहता है । सुनसान पहाड़ी इलाके में
वर्ष 2022 में संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री अजीत सागर जी महाराज का प्रथमवार चातुर्मास हुआ था। पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से विशाल एवं भव्य नवीन जिनालय का निर्माण कार्य चल रहा है। वर्तमान में तलहटी से 26 फुट की ऊंचाई लेकर 115 फुट लम्बा और 74 फुट चौड़ा पाषाण की शिलाओं से फाउंडेशन का निर्माणकार्य पूर्ण हो चुका है। जिसपर बंशी पहाड़ के लाल पत्थर से 84 गुणा 60 फुट का तीन शिखर का भव्य जिनालय का निर्माण होना प्रस्तावित है। इसके साथ ही क्षेत्र पर अनेकों निर्माण कार्य पूर्णता की ओर हैं।
सोमवार 29 दिसंबर को होगें विभिन्न आयोजन
वार्षिक मेला एवं महामस्तकाभिषेक के पावन अवसर पर प्रातः श्री जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा, नित्यमह पूजन, श्री शांतिनाथ विधान होगा । दोपहर 12 बजे श्री जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी तत्पश्चात मूलनायक भगवान शांतिनाथ, कुंथनाथ, अरहनाथ भगवान का स्वर्ण कलशों द्वारा महामस्तकाभिषेक किया जाएगा । इस अवसर समाज की प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होगें ।
स्वयंसेवी संगठन देगें अपनी सेवाएं
इस भव्य आयोजन में सहयोगी संस्थाओं के रूप में अतिशय मित्र मंडल जौरा, जैन मित्र मंडल मुरैना, जैन नवयुवक मंडल मुरार, यंग दिगम्बर जैन फाउंडेशन मुरैना, जिनेन्द्र सेवा समूह मुरैना अपनी सेवाए प्रदान करेंगे । श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु मुरेना, जौरा, अम्बाह, ग्वालियर सहित अनेकों स्थान पर बसों की व्यवस्था रखी गई है। पधारे हुए सभी बंधुओं के आवास एवम भोजनादि की समुचित व्यवस्था क्षेत्र कमेटी की ओर से की गई है।
जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली में वार्षिक मेला एवं महामस्तकाभिषेक 29 दिसंबर को

