ग्वालियर 29 अक्टूबर 202/ श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला इस साल 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। मेले की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन करने के लिये संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने विभिन्न समितियों का गठन किया है। उक्त समितियों के अध्यक्ष से अपने-अपने समितियों की बैठक आयोजित कर मेले के आयोजन की सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन समितियों का हुआ है गठन
प्रशासनिक समिति : मेले की सामान्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने एवं अन्य समितियों के मार्गदर्शन हेतु एक सामान्य प्रशासनिक समिति का गठन किया जाता है:-
1-कलेक्टर, ग्वालियर
2-पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर
3 आयुक्त, नगर निगम, ग्वालियर
4-मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, ग्वालियर
5-अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, ग्वालियर
6-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर
7-मेला अधिकारी, ग्वालियर
8-कार्यपालन यंत्री, पी.डब्ल्यू.डी. (ईएण्डएम) ग्वालियर
9-खाद्य नियंत्रक, ग्वालियर
10- मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, ग्वालियर
11- मेला सचिव
1-सांस्कृतिक समितिः सांस्कृतिक कार्यक्रमों का तिथिवार निर्धारण (सांस्कृतिक कलेण्डर) एवं कलाकरों के चयन हेतु समिति का गठन किया जाता है। जिसमें निम्नानुसार सदस्य होंगे :-
1-अपर कलेक्टर ग्वालियर (अध्यक्ष)
2-केन्द्र निर्देशक, आकाशवाणी ग्वालियर
3-केन्द्र निर्देशक, दूरदर्शन ग्वालियर
4-सहायक संचालक, संस्कृति विभाग, ग्वालियर
5 प्रतिनिधि मेला सचिव
2-बाजार व्यवस्थाः बाजार व्यवस्थाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिये निम्नानुसार समितियों का गठन किया जाता है :-
(अ) बाजार समिति
1-अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, ग्वालियर (अध्यक्ष)
2-अनुविभागीय दण्डाधिकारी (मुरार/ लश्कर) ग्वालियर
3-अपर आयुक्त, नगर निगम, ग्वालियर
4-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर
5-प्रतिनिधि मेला सचिव
(ब) झूलों की फिटनिस जाँच समिति मेला परिसर में समस्त झूलों आदि की नियमित जाँच के लिये निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है:-
कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी (ईएण्डएम), ग्वालियर
2-कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग, ग्वालियर
एसडीओ पीडब्ल्यूडी (ईएण्डएम) ग्वालियर
4-सहायक यंत्री, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि., थाटीपुर जोन, ग्वालियर
3-विद्युत समिति : दुकानों एवं परिसर में अस्थाई विद्युत फिटिंग मानकों के अनुरूप हो तथा विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं के निराकरण एवं अन्य व्यवस्थाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिये निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है:-
1-सम्भागीय यंत्री, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि., ग्वालियर (अध्यक्ष)
2-कार्यपालन यंत्री विद्युत सुरक्षा, ग्वालियर
3-थाना प्रभारी, थाना गोला का मंदिर/मेला थाना, मेला परिसर ग्वालियर
4-प्रतिनिधि मेला सचिव
4-प्रचार-प्रसार मेला का प्रतिदिन प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने एवं मेला उद्घाटन के विज्ञापन संबंधी
व्यवस्थाओं के लिये निम्नानुसार समिति गठित की जाती है:-1-संयुक्त संचालक, जनसम्पर्क ग्वालियर (अध्यक्ष)
2-पब्लिक रिलेशन ऑफीसर, ग्वालियर
3-प्रतिनिधि मेला सचिव
5-दंगल समिति (कुश्ती प्रतियोगिता) दंगल आयोजन का तिधिवार निर्धारण, रैफरियों / निर्णायकों का चयन एवं पहलवानों के आमंत्रण के लिये गतवर्षानुसार खेल विभाग के सहयोग से कराये जाने हेतु निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है:-
1-जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, ग्वालियर
2-थाना प्रभारी, गोले का मंदिर/मेला थाना, मेला परिसर ग्वालियर
3-प्रतिनिधि मेला सचिव
6-जन सुविधा समिति (मेला परिसर की साफ-सफाई) मेला परिसर में ब्लॉकों के अंदर-बाहर, सीवर की नियमित सफाई के पर्यवेक्षण एवं सहयोग हेतु निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है:-
1-अपर आयुक्त, नगर निगम, ग्वालियर (अध्यक्ष)
2-स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम, ग्वालियर
3-क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, (मेला क्षेत्र जोन) नगर निगम, ग्वालियर
4-प्रतिनिधि मेला सचिव
7-यातायात समिति (पार्किंग व्यवस्था) मेला आयोजन के लिये मेले की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था के प्रभावी नियंत्रण के लिये निम्नानुसार यातायात समिति का गठन किया जाता है :-
1-अनुविभागीय दण्डाधिकारी (मुरार/ लश्कर) ग्वालियर (अध्यक्ष)
2-अपर आयुक्त, नगर निगम, ग्वालियर
3-उप पुलिस अधीक्षक यातायात, ग्वालियर
4-थाना प्रभारी थाना गोला का मंदिर/अस्थाई मेला थाना ग्वालियर
5-प्रतिनिधि मेला सचिव
8-विभागीय प्रदर्शनीः ग्वालियर व्यापार मेला में सभी विभाग अपने विभागीय गतिविधियों की प्रदर्शनी व्यापार मेला में लगायें इस हेतु निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है :-
1-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर (अध्यक्ष)
2-संयुक्त संचालक, जनसम्पर्क, ग्वालियर
3-संयुक्त संचालक, नगर एवं ग्रामीण निवेश ग्वालियर
4-संयुक्त संचालक, महिला बाल विकास विभाग, ग्वालियर
5-संयुक्त संचालक, पंचायत एवं सामाजिक विकास, ग्वालियर
6-संयुक्त संचालक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्वालियर
7-प्रतिनिधि मेला सचिव
9-स्वागत्त एवं पुरस्कार समिति मेला समापन के अवसर पर विभिन्न सेक्टरों में दुकानदारों को सुसज्जित साज-सज्जा हेतु पुरस्कार दिये जाने के लिये निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है। जिसमें निम्न सदस्य होंगे :-
1-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर (अध्यक्ष)
2-संयुक्त संचालक, जनसम्पर्क, ग्वालियर
3-प्रतिनिधि मेला सचिव
10- सुरक्षा व्यवस्था मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था एवं परिसर में लगाये जा रहे सीसी टीवी कैमरों आदि से संबंधित व्यवस्था हेतु निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है। जिसमें निम्न सदस्य होंगे :-
1-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर (अध्यक्ष)
2-उप पुलिस अधीक्षक यातायात, ग्वालियर
3-नगर पुलिस अधीक्षक, महाराजपुरा ग्वालियर
4-प्रतिनिधि मेला सचिव
11- पशु मेला आयोजन समिति राज्य स्तरीय पशु एवं किसान मेले के आयोजन हेतु निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है। जिसमें निम्न सदस्य होंगे:-
1-संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, ग्वालियर (अध्यक्ष)
2-संयुक्त संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, ग्वालियर
3-नगर पुलिस अधीक्षक, थाटीपुर, ग्वालियर
4-प्रतिनिधि मेला सचिव
12- मदाखलत समिति मेला सुव्यवस्थित ढंग से लगे, दुकानदार/व्यापारी अपनी दुकान तीन फीट से आगे न निकाले, हाथ ठेला एवं फड निर्धारित स्थल पर ही लगें इस
दृष्टि से निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है :-
1-उपायुक्त, नगर निगम, ग्वालियर
2-तहसीलदार, ग्वालियर
3-थाना प्रभारी, थाना गोला का मंदिर, ग्वालियर
4-प्रतिनिधि मेला सचिव
उपरोक्त समितियाँ व्यापार मेले की समस्त व्यवस्थाओं को समयावधि में पूर्ण कराने तथा मेला अवधि में सुचारू रूप से संचालन हेतु सतत् कार्यवाही कराना सुनिश्चित् करेगी।
आगामी 15 दिवस में समिति अध्यक्ष, संबंधित विषय की बैठक कर कार्यवाही विवरण उपलब्ध कराये

