29 अक्टूबर 2025 को जिला पंचायत ग्वालियर के साधारण सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हुई

दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को जिला पंचायत ग्वालियर के साधारण सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हुई
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुमार जाटव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सत्येन्द्र गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि श्री विजय दुबे साधारण सभा के सभी सम्मानित सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधीकरण बैठक में उपस्थित हुए।
बैठक में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग,महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, जनजातिया कार्य विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग,ग्रामीण यंत्रकी सेवा,लोक निर्माण विभाग, से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा हुई।
बैठक में सभी सदस्यों ने किसानों से नरवाई न जलाने की विशेष अपील की है। एवं जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीण जन के माध्यम से इस अपील को किसानों तक पहुँचाने का बैठक में निर्णय लिया गया।
माननीय सदस्यों द्वारा विभागों से संबंधित विभिन्न कार्यों एवं मुद्दों पर चर्चा उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत जी के द्वारा बैठक में चर्चा में आए हुए बिंदुओं पर समय सीमा में पालन करने के लिए विभागों के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए।

Please follow and like us:
Pin Share