इटावा-भरथना थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मुहल्ला रानीनगर में दबंगों द्वारा विगत दिनों 8 अक्टूबर को किए गए अमानवीय कृत्य का वीडियो 25 अक्टूबर को वायरल किया गया था। जिसमें पीड़ित सुमित दिवाकर को घर से बुलाकर उसके साथ मारपीट करने सम्बन्धी घटना को संज्ञान में लेते हुए वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री )के निर्देशानुसार एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित सुमित दिवाकर के घर जाएगा।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सतीश नगर के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल 30 अक्टूबर दिन गुरूवार को दोपहर 1:00 बजे भरथना पहुंचेगा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व विधायक झांसी विजेंद्र व्यास (डमडम महाराज) करेंगे। साथ ही इटावा ज़िला कोऑर्डिनेटर सुमन तिवारी भी उपस्थिति रहेंगी।इसी के साथ ही इटावा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित शहर अध्यक्ष मुहम्मद राशिद के अलावा भरथना एवं इटावा के गणमान्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
भरथना पहुंचेंगे आज पूर्व विधायक विजेंद्र व्यास डमडम महाराज

