ज्ञानोदय विद्यालय में पॉक्सो एवं जेजे एक्ट पर कार्यशाला आयोजित

ग्वालियर 15 अक्टूबर 2025/ समेकित बाल संरक्षण मिशन “वात्सल्य” योजना के तहत बुधवार को शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय में पोक्सो एवं जे.जे. एक्ट विषय पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया । इन अधिनियमों में बच्चों के यौन शोषण से संरक्षण के लिए कौन कौन से अधिकारों का प्रावधान है और यह अधिनियम किस प्रकार बच्चों के हितों की रक्षा करता है। इस सब के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती ज्योति गर्ग एवं हार्टबीट फाउन्डेशन से श्री आलोक बेंजामिन ने पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार के अपने बचाव के लिए एक्ट के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग कर सकते हैं।
संस्था प्रमुख संभागीय उपायुक्त महोदय श्री संजय खेड़कर द्वारा बच्चों को भयमुक्त वातावरण में रहने की आवश्यकता की बात कही। उन्होंने जानकारी दी यदि कोई बच्चा पीडित है तो वह अपनी समस्या पालकों को, शिक्षकों को एवं चाइल्ड हेल्प लाइन में बता सकता है । कार्यशाला में विद्यालय का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश भदौरिया एवं आभार प्रदर्शन श्री तपन ओझा ने किया
Please follow and like us:
Pin Share