मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

ग्वालियर 12 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार 12 अक्टूबर को अल्प प्रवास (ट्रांजिट विजिट) पर ग्वालियर आगमन हुआ। ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पर पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सबसे पहले राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया को नमन किया। उन्होंने टर्मिनल परिसर में स्थापित राजमाता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। त्याग, करुणा व समर्पण की प्रतीक एवं दीन-दुखियों की मदद के लिये सदैव तत्पर रहीं राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया जी की आज 106वी जन्म जयंती है। राजमाता को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर के लिए रवाना हुए।
श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सायंकाल विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मुरैना-श्योपुर सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर के साथ वापस ग्वालियर एयर टर्मिनल पधारे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहाँ से थोड़ी देर बाद वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान किया।
ग्वालियर विमानतल पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया तथा सर्वश्री अभय चौधरी, अनिल सांखला, विनय जैन, मधुसूदन सिंह भदौरिया व दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्थान के समय बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के आगमन व प्रस्थान के अवसर पर संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, आईजी श्री अरविंद सक्सेना, डीआईजी श्री अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय एवं एडीएम श्री सी बी प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share