ग्वालियर जिले की 3,05,614 लाड़ली बहनाओं के खाते में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पहुँचाई लगभग 37 करोड़ 57 लाख 71 हजार रुपए की धनराशि

ग्वालियर 12 अक्टूबर 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को ग्वालियर जिले की 3 लाख 5 हजार 614 लाड़ली बहनाओं के खातों में 37 करोड़ 57 लाख 70 हजार 750 रूपए की धनराशि पहुँचाई। उन्होंने श्योपुर जिले में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम के जरिए सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश भर की 1 करोड़ 26 लाख से अधिक लाड़ली बहनाओं के खातों में 29वी किस्त के रूप में 1541 करोड़ रुपए की धनराशि अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा लाभान्वित कराई गईं इन बहनाओं में ग्वालियर जिले की लाड़ली बहनायें भी शामिल हैं।
यहाँ कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जिले की लाड़ली बहनाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उदबोधन को सुना और उनके मुख्य आतिथ्य में श्योपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इसके अलावा वेबकास्टिंग के जरिए जिले के सभी ग्रामों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उदबोधन सुना।
जिले की लाड़ली बहनाओं ने इस बार की किस्त में 250 रुपए बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया। ज्ञात हो अक्टूबर माह से प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहनाओं के खाते में 1250 रुपए के स्थान पर 1500 रुपए देने का निर्णय लिया है। इससे जिले भर की लाड़ली बहनाओं में खुशी की लहर है।

Please follow and like us:
Pin Share