जिला मुख्यालय पोलियो क्लीनिक पर मनाया गया पूर्व सैनिक दिवस

भिण्ड 14 जनवरी 2026/ आज जिला भिंड पोलियो क्लीनिक पर पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया, यह दिवस भारतीय सेना के प्रथम आर्मी चीफ फील्ड मार्शल स्वर्गीय के.एम. करियप्पा जी के 14 जनवरी 1953 में सेवा निवृत्ति होने पर उनकी याद में मनाया जाता है। पूर्व सैनिक दिवस हमेशा ग्वालियर स्टेशन हैडक्वाटर में मनाया जाता था, लेकिन इस वर्ष सर्दी और कोहरा ज्यादा होने से भिंड में ही मनाया गया। ग्वालियर से 115 इंनफेर्टी ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर धीरज रामानंद अपनी सैन्य टुकडी के साथ भिंड में पहुँचकर सभी वीर नारियों एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया तथा पूर्व सैनिकों वीर नारियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली कैंटीन और मेडिकल सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। मेजर संतोष गुरूंग ने भी दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी ओआईसी जयेश पालिया ने मेडिकल सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह ने कमांडर साहब और उनकी समस्त सैन्य टुकडी का पूर्व सैनिक दिवस भिंड में पहली बार मनाये जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनसीसी कमांडर कर्नल कुलवंत सिंह तथा भारी संख्या में पूर्व सैनिक और वीर नारी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share