इटावा- आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त किया गया तथा आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर अभयनारायण राय सहित भारी संख्या में पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें
आगामी त्योहारों के मद्देनजर एसएसपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त
