आगरा/ अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ द्वारा 7 व 8 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर आगरा में पूज्य आचार्य श्री चैत्यसागर जी व मुनि श्री सौम्य सागर जी जैसे संतों के सान्निध्य में दो दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं आर्यिका ज्ञानमती जी के प्रति गुणानुवाद सभा में विभिन्न वक्ता अपने विचार रखेंगे। सभा की अध्यक्षता श्री प्रदीप जैन PNC करेंगे। मुख्य अतिथि श्री नवीन जैन राज्यसभा सांसद व विशिष्ट अतिथि श्री एस. वी.सिंह बघेल केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती आशुरानी कुलपति भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के शुभ हस्तों से दीप प्रजव्लन द्वारा होगा। 7 अक्टूबर को ही संपादक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ।
10 से 12 अक्टूबर तक कोलकाता में आचार्य श्री प्रमुखसागर जी ससंघ के पावन सान्निध्य में राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह व गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर नगर भ्रमण , गंगासागर व खण्डगिरि -उदयगिरि का दर्शन लाभ भी मिलेगा।
संपादक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि तृतीय चरण में भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी व संपादक संघ के संयुक्त तत्त्वावधान में परम्पराचार्य श्री प्रज्ञ सागर जी के पावन सान्निध्य में 25 व 26 अक्टूबर को सामाजिक व तीर्थ क्षेत्र विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। तीनों संगोष्ठियों में देश भर से वरिष्ठ जैन पत्रकार, संपादक व विद्वान भाग ले रहे हैं।
संपादक संघ द्वारा त्रिस्तरीय संगोष्ठियों का 7 अक्टूबर से शुभारंभ आगरा ,कोलकाता व दिल्ली में होंगी गोष्ठियां व राष्ट्रीय अधिवेशन
