परम पूज्य मुनि श्री प्रणुत सागर महाराज का दीक्षा दिवस समारोह

इंदौर- 6 अक्टूबर 2025, सोमवार को परम पूज्य प्रसन्न मनः मुनि श्री 108 प्रणुत सागर जी महाराज का 12वां दीक्षा दिवस अत्यंत हर्ष, उल्लास एवं अपार श्रद्धा भक्ति के साथ उज्जैन में मनाया जाएगा। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि श्रंमण संस्कृति के महामहिम पट्टाचार्य परम पूज्य मुनि श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य प्रसन्न मन मुनि श्री प्रणुत सागर जी को 12 वर्ष पूर्व चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी ने पूज्य मुनि श्री प्रणुत सागर को दीक्षा प्रदान कर न केवल उनका कल्याण किया, अपितु समस्त समाज पर अनंत उपकार किया है। दद्दू ने कहा कि आज पूज्य मुनि श्री प्रणुत सागर जी अपने अद्भुत तप, साधना, ज्ञान एवं धर्म प्रभावना से अनगिनत आत्माओं का मार्ग आलोकित कर रहे हैं। और नमोस्तु शासन जयवंत कर रहे हैं कार्यक्रम स्थान – *विशुद्ध देशना मंडप, महावीर मंदिर लक्ष्मी नगर उज्जैन समय – प्रातः 8:00 बजे से आइए, हम सभी इस पावन दीक्षा दिवस पर उपस्थित होकर अपने जीवन को धन्य बनाएं और अपने पूज्य मुनि श्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें।

Please follow and like us:
Pin Share