Headlines

कमांडो की खेती से बदली किस्मत, ऐसे कर रहा 25 लाख की कमाई

एनएसजी कमांडो का नाम सुनते ही बड़े- बड़े आतंकियों के पसीने आ जाते हैं. ये इतने फुर्तीले होते हैं कि पलक झपकते ही चीते की तरह वार करते हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे एनएसजी कमांडो के बारे में बात करेंगे, जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के बाद अब खेती- किसानी में महारथ हासिल कर रहे हैं. वे खेती से साल में लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. खास बात यह है कि रिटायरमेंट लेने के बाद ये आधुनिक विधि से बागवानी कर रहे हैं. इनके बाग में खजूर, अनार, अमरूद, नींबू और तरबूज- खरबूज सहित कई तरह की फसलें लहलहा रही हैं.

दरअसल, इस किसान का नाम मुकेश मांजू है और ये राजस्थान में पिलानी के रहने वाले हैं. पहले मुकेश एनएसजी में कमांडर थे. साल 2018 में रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने जैविक विधि से खेती शुरू की. फिर देखते ही देखते इनकी किस्मत बदल गई. हालांकि, उनका कहना है कि रिटायरमेंट लेने से पहले ही साल 2012 में ही अपने पिता के साथ मिलकर खेती में हाथ बटाना शुरू कर दिया था. उन्होंने पारंपरिक के बजाए आधुनिक विधि से खेती की शुरुआत कर दी. उन्होंने अपने बाग में कीनू, खेजड़ी, नींबू, बेर और खजूर सहित कई तरह के फ्रूट्स के पेड़ लगाए हैं. उनका कहना है कि वे जैविक तरीकों से खेती कर रहे हैं. हालांकि, खजूर की खेती के लिए उन्हें सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिली है.

उनकी कमाई पहले के मुकाबले 10 गुना बढ़ गई है

खास बात यह है कि मुकेश मांजू ने अपने बाग में एग्रो-टुरिज्म भी शुरू कर दिया है. लोग उनके फार्म पर आकर रुकते हैं और प्रकृति का आनंद उठाते हैं. इस दौरान मुकेश उन्हें फ्रूट्स भी खिलाते हैं. जाते समय टूरिस्ट मुकेश से कई सारे फ्रूट्स और सब्जियां भी खरीदते हैं. उनका कहना है कि खेती से उनकी कमाई पहले के मुकाबले 10 गुना बढ़ गई है. आज वे सालाना 25 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं.

तालाब में कर रहे मछली पालन

मुकेश के पास अभी साहिवाल और गिर जैसी देसी नस्लों की कई गायें भी हैं. उनके पास दो घोड़ी भी हैं. साथ ही, कुछ हिस्से में वे मुर्गी पालन करते हैं. उन्होंने अपने खेतों में बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए एक तालाब बनवाया है. साथ ही, इस तालाब में मझली पालन भी कर रहे हैं, जिससे उनको अच्छा मुनाफा हो रहा है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply