ग्वालियर, 23 सितंबर 2025। सेवा पखवाड़ा एवं “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जयारोग्य चिकित्सालय समूह के हजार बिस्तर अस्पताल से गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय तक भव्य जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना और सफाई को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना रहा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नारे लगाए और आसपास के लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने का संदेश दिया।
रैली का नेतृत्व पीएसएम विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज बंसल और सह प्राध्यापक डॉ. अक्षत पाठक ने किया। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचने पर अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की पहली शर्त है। यदि प्रत्येक नागरिक अपने घर और आसपास सफाई रखे तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे समाज को इस दिशा में जागरूक करने में सहयोगी बनें। इस मौके पर डॉ. प्रवीण गौतम, डॉ. अवधेश दिवाकर, डॉ. ऋचा चंगुलानी सहित बड़ी संख्या में यूजी और पीजी विद्यार्थी मौजूद रहे। रैली में प्रतिभागियों के उत्साह और जोश ने इस अभियान को और प्रभावी बनाया। कार्यक्रम का समापन स्वच्छता बनाए रखने की शपथ के साथ किया गया। उपस्थित चिकित्सकों और विद्यार्थियों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और समाज को स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण देने में योगदान देंगे