ग्वालियर। श्री अग्रवाल महासभा के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य अग्रसेन मेला 2025 का आयोजन 27 एवं 28 सितंबर को रंग महल गार्डन में किया जाएगा। मेला का शुभारंभ 27 सितम्बर को दोपहर एक बजे संयुक्त जिलाधीश जूही गर्ग एवं जीएसटी की संयुक्त आयुक्त मिक्की अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। जबकि 28 सितंबर को समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप अग्रवाल एवं डॉ. सतीश सिंह सिकरवार रहेंगे।
यह जानकारी मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए महासभा के अध्यक्ष सुरेश बंसल एवं महामंत्री रवि कुमार गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि मेला के प्रथम दिवस शनिवार 27 सितंबर को दोपहर एक बजे कुलदेवी महालक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन जी के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पूजा अर्चना के साथ मेला का विधिवत शुभारंभ होगा। इस दिन महिला एवं बच्चों की कई आकर्षक प्रतियोगिताओं होंगी। साथ ही गरबा डांडिया की रंगारंग प्रस्तुति देखने को मिलेगी। विजेता प्रतिभागियों को सायंकाल पुरस्कार वितरण महापौर डॉ. शोभा सिकरवार करेंगी। पत्रकारवार्ता में कोषाध्यक्ष जेसी गोयल, पूर्व अध्यक्ष अशोक गोयल, मेला संयोजक शैलेश जैन, जगदीश मित्तल, आशीष जैन, मनोज अग्रवाल बाबा,ज्योति गुप्ता, पूजा अग्रवाल,संजीव अग्रवाल कुक्कू, मोहन गर्ग, दीपक जैन, सतीश गोयल, मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल, , प्रतियोगिता संयोजक रेखा अग्रवाल, कीर्ति गर्ग, मीनाक्षी गोयल,गरबा संयोजक दीप्ति सरावगी ललित बंसल,मोनिका बंसल,आदि उपस्थित रहे।
यह होंगे आकर्षण:-
– राज राजेश्वरी कैला मैया एवं गणेश जी के भव्य दरबार और छप्पन भोग।
– महाराज अग्रसेन जी का सजीव दरबार एवं घोड़ों पर सवार 18 राजकुमार।
– महिला एवं युवतियों द्वारा गरबा डांडिया।
– श्री जी अग्र क्वीन कुकिंग टीवी शो मास्टर सेफ की तर्ज पर।
– महिलाओं एवं बच्चों की विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं।
– विभिन्न आकर्षण स्टॉल।
– बचपन से पचपन तक के आयु वर्ग के खेल।
– टीवी शो अन्नू कपूर की अंताक्षरी की तर्ज पर संगीतमय अंताक्षरी।
– अग्र बंधु विभूतियों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान।
– लकी ड्रा