ग्वालियर 22 सितम्बर 2025/ जिले में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे हैं इसी तारतम्य में सोमवार को सिविल हॉस्पिटल हजीरा में संघन जागरूकता, सीबीसी (CBS) कैंप व रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने किया। इस शिविर में 12 लोगों द्वारा रक्त दान किया गया व 57 लोगो की सीबीएस स्क्रीनिंग व टीबी स्क्रीनिंग की गई। सिविल अस्पताल हजीरा के स्वास्थ्य शिविर में सभी लोगों को मंत्री श्री तोमर द्वारा एचआईव्ही एड्स जागरूकता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
शिविर में मुख्य रूप से दंत रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ ने गर्भवती महिलाओ एवं अन्य महिलाओं का परीक्षण किया गया, इस अभियान में एनीमिया, मधुमेह, कैंसर आदि की जांच की गई।
शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लगे कुल 16 शिविर
“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत ग्वालियर में शहर में 5 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 11 इस प्रकार कुल 16 जगह शिविर लगाये गये। जिनमें लगभग 1626 महिलाओं सहित लगभग 1371 लोगों को लाभ मिला ।
ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक बरई में कुलैथ व घाटीगांव, ब्लॉक हस्तिनापुर में इकहरा, जखारा व बेहटा, ब्लॉक भितरवार में पवाया, गोहिनदा व केरूआ एवं ब्लॉक डबरा में लधेरा, डेरू व छीमक में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। शहरी क्षेत्र आदर्श मिल, पीएचई कालोनी, कांच मिल, पुरानी छावनी शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर लगाये गये ।
इन शिविरों में गर्भवती महिलाओं की जांच, कैंसर की मौखिक, ग्रीवा और स्तन जांच, क्षय रोगी, टीकाकरण,सिकिल सेल, मानसिक स्वास्थ्य, रक्तदान, किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण,बीपी, शुगर आदि का जांच की गई।