दिनांक 01/09/2025 को दतिया में पदस्थ कार्य.प्रधान आरक्षक दिनेश तोमर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे ने सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक से उनके सेवाकाल के अनुभव साझा करने का आग्रह किया। इस कार्यालयीन स्टाफ, सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक तथा उनके परिजन उपस्थित रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया ने दिनेश तोमर को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। साथ ही, उनके सेवाकाल के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की।