मनोज नायक को मिला गुरुदेव का आशीर्वाद

मुरैना -देव शास्त्र गुरु भक्त समाजसेवी मनोज नायक को पूज्य दिगम्बर संतों का शुभाशीष प्राप्त हुआ ।
जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मनोज जैन नायक (गढ़ी वाले) ने अपने जन्मदिवस पर नगर में चातुर्मासरत परम पूज्य दिगम्बराचार्य आर्जवसागरजी महाराज के शिष्य मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के श्री चरणों में श्रीफल अर्पित कर शुभाशीष प्राप्त किया । युगल मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज ने धर्मवृद्धि का आशीर्वाद देते हुए नियम संयम पूर्वक जीवन यापन करने एवं देव शास्त्र गुरु की सेवा में सहभागी रहने का आशीर्वाद प्रदान किया । इस अवसर श्री नायक ने नंदीश्वर जिनालय सहित, श्री चंद्रप्रभु स्वामी एवं श्री शांतिनाथ भगवान का जलाभिषेक एवं शांतिधारा कर अष्ट द्रव्य से अर्घ समर्पित किए । साथ ही पूज्य युगल मुनिराजों की आहारचर्या में सहभागी बनकर आहारदान दिया ।
सामाजिक, धार्मिक एवं सकारात्मक खबरों से ताल्लुक रखने वाले संवाददाता मनोज जैन नायक मुरैना का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। आपके द्वारा संपादित सकारात्मक, सामाजिक एवं धार्मिक समाचार प्रतिदिन विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों एवं टीव्ही न्यूज चैनलों पर प्रकाशित होती हैं ।
वर्तमान में मनोज नायक अखिल भारतीय स्तर की अनेकों सामाजिक संस्थाओं के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं अनेकों पत्र पत्रिकाओं में संपादन का कार्य कर रहे हैं । सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र के प्रचार प्रसार में आपका उल्लेखनीय योगदान है । आपने अभी तक आचार्य ज्ञानसागर स्मारिका, टेलीफोन डायरेक्ट्री, परिवार परिचय पुस्तिका सहित अनेकों पुस्तकों का संपादन किया है ।
पत्रकार मनोज नायक के जन्मदिवस पर सेवा न्यास परिवार, सन्मति फाउंडेशन, युवाजन सभा, धर्म जागृति संस्थान, जैन मित्र मंडल अम्बाह, शांतिनाथ सेवा संघ, जैसवाल जैन परिषद, जिनेंद्र सेवा समूह, स्याद्वाद युवा क्लब, वात्सल्य समूह, अविवाहित प्र. प्र. समूह सहित वरिष्ठ समाजसेवियों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Please follow and like us:
Pin Share