प्रयुषण पर्व पर भारतीय जैन मिलन द्वारा जैन युवा वर्ग हेतु विशेष प्रतियोगिता का आयोजन

भारतीय जैन मिलन के आह्वान पर जैन युवा वर्ग को धर्म एव समाज से जोड़ने हेतु पर्यूषण पर्व पर विशेष प्रतियोगिता का अयोजन किया जा रहा है, जिसे दो वर्गो में बाँटा गया है 8 से 18 वर्ष और 18 से 30 वर्ष |जैन मिलन अरिहंत के अध्यक्ष अजित जैन सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिसमें दसलक्षण पर्व में कम से कम तीन दिन अभिषेक किया हो या देखा हो, पर्व में कम से कम 30 मिनट सामायिक किया हो, पर्व में किसी एक पूरे दिन का उपवास किया हो, नगर में विराजमान साधु की आहार चर्या में तीन दिन भाग लिया हो, पर्व में नगर में रथ यात्रा में शुरू सेअंत तक शामिल रहे हो उपरोक्त में से कम से कम किसी भी एक नियम का पालन किया हो वह सभी अपना फॉर्म भरकर 6 सितंबर तक जमा करें | फॉर्म सभी प्रमुख मंदिरों में उपलब्‍ध करा दिए गए हैं | 7 सितंबर 2025 को परेड मंदिर पुस्तक बाजार में रात्रि 8:00 बजे लकी ड्रा के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एव अन्य आकर्षण पुरस्कार दिए जाएंगे | इसी क्रम में आज नगर में पर्युषण पर सभी मंदिरों में जैन समाज के धर्मावलम्बीयों को 100 से अधिक फॉर्म वितरित किए गए जिसमें जैन मिलन अरिहंत के सदस्यों ने फॉर्म वितरित करने मैं सहयोग किया

Please follow and like us:
Pin Share