ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर की टीम ने मंगलवार को अपने औचक निरीक्षण के दौरान 5 क्लीनिको को नियमानुसार संचालित न पाये जाने पर उन्हें शील कर दिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त पांचों क्लीनिको के संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
इन क्लीनिकों को शील किया गया:-
1- मदन आर्य क्लीनिक घासमंडी ग्वालियर, आर.एम.पी हैं एलोपैथिक में इलाज कर रहे थे।
2- सतीश पालिया क्लीनिक हुरावली मुरार ग्वालियर, बीएएमएस है एलोपैथिक में इलाज कर रहे थे।
3- लौकेन्द्र सिंह भदौरिया क्लीनिक गणेशपुरा ग्वालियर,बीएएमएस है, एलोपैथिक में इलाज कर रहे थे।
4- अभिषेक मौर्य श्री श्याम दवाखाना गणेशपुरा ग्वालियर नरेंद्र संचालित कर रहे थे कोई डिग्री नहीं थे ऐलौपैथी में इलाज कर रहे थे ।
4- बीर सिंह क्लीनिक ग्राम बिजौली ग्वालियर आर.एम.पी. हैं , एलोपैथिक से इलाज कर रहे थे ।
उक्त पांचों क्लीनिक संचालकों ने सीएमएचओ कार्यालय में नियमानुसार पंजीयन नहीं कराया है।
टीम में डॉक्टर उमेश मौर्य, शाखा प्रभारी पुरेन्द्र सिंह राजपूत शामिल थे।