हाईवे पर बस और दूध टैंकर में टक्कर, बड़ा हादसा टला

जसवंत नगर/इटावा मंगलवार देर रात इटावा-आगरा हाईवे पर तहसील के सामने कट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब 11 बजे इटावा से दिल्ली जा रही प्रिंस ट्रैवल्स की स्लीपर बस की आमने-सामने दूध से भरे टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। टैंकर गुजरात असरोही, मैनपुरी से दूध लेकर धौलपुर जा रहा था।टक्कर इतनी तेज थी कि बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बस चालक कमल पुत्र श्रीसंत राम निवासी कालपी ग्राम छांव, जालौन को हल्की चोट आई, जबकि परिचालक रविंद्र निवासी भोगनीपुर समेत सभी यात्री सुरक्षित रहे।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कट पर अचानक मोड़ लेने की कोशिश में यह दुर्घटना हुई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन इसके समाधान के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share