नई दिल्ली से दरभंगा जा रही अमृत भारत ट्रेन में आग लगने से मचा हड़कम्प

इटावा- नई दिल्ली से दरभंगा जा रही अमृत भारत ट्रेन में मैनपुरी फाटक से रेलवे स्टेशन के बीचनआग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार अमृत भारत ट्रेन की बोगी से धुआं उठते देख यात्री सहम गए, धुंए के कारण मैन ट्रैक ट्रेन को रोकना पड़ा। जांच करने पर पता चला डस्टबिन में जलती सिगरेट फेकने से डस्टबिन में पड़ा कूड़ा जलने से धुआं उठने लगा। ट्रेन को इटावा जंक्शन पर लाकर पूरी जांच करने के बाद गंतव्य की ओर रवाना किया गया। ट्रेन में आग की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक समेत आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी सदर विक्रम राघव, सिविल लाइन इंस्पेक्टर सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की।

Please follow and like us:
Pin Share