पर्युषण से पूर्व गोपाचल पर्वत पर 50 युवाओं ने किया भगवान पारसनाथ का अभिषेक

ग्वालियर, 24 अगस्त। पवित्र पयुषर्ण पर्व के स्वागत में “गोपाचल स्पेशल 21” की टीम ने रविवार को रिमझिम फुहारों और बारिश के बीच गोपाचल पर्वत पर भगवान पारसनाथ का सामूहिक अभिषेक किया। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए 51 युवाओं ने अभिषेक कर पुण्यार्जन किया।
संयोजक आशीष जैन (बैंक) ने बताया कि अभिषेक उपरांत युवाओं ने सामूहिक आरती एवं भक्ति के साथ पयुषर्ण पर्व को धूमधाम से मनाया जायेगा, इस दौरान अनेक युवाओं ने पर्यूषण पर्व के दौरान नियमित पूजन-अभिषेक, रात्रि भोजन का त्याग, मोबाइल का उपयोग केवल वार्तालाप व धार्मिक कार्यों तक सीमित रखने तथा मुनि संघ की आहारचर्या में सहयोग जैसे संकल्प लिए।
जैन समाज के प्रवक्ता ललित जैन ने बताया कि प्रत्येक रविवार जैन समाज के 50 से अधिक युवा गोपाचल पर्वत पर अभिषेक में शामिल होते हैं और इस परंपरा को निरंतर निभा रहे हैं। इस अवसर पर अजीत गोपाचल, मुकेश जैन आरएसएस, आशीष जैन बैंक, भगवानदास जैन, लोकेश जैन, टिंकल जैन, अजय जैन, तरुण जैन, जीतेन्द्र जैन, सौरभ जैन, पारस जैन, अनिकेत जैन, देव जैन, राजीव जैन एड., मनीष जैन, महेन्द्र जैन, सुजीत जैन, पीयूष जैन, पराग जैन, ध्रुव जैन, जिनेश जैन, शैलेन्द्र जैन, चिराग जैन, ऋतिक जैन, जयदीप जैन, वीरेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share