इटावा-अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति उन्मूलन, बालश्रम उन्मूलन जन जागरूकता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान टीम द्वारा कस्बे की आस-पास की दुकानों व रेलवे स्टेशन, आटोमोबाईल वर्कशाप आदि पर बालश्रम अभियान चलाया गया जिसमें पम्पलेट/पोस्टर चस्पा कर बालश्रम के बारे में आमजनता को जागरुक किया गया । अभियान के दौरान 4 बच्चों से बाल श्रम कराते पाये गये । 04 नियोजक के विरुद्ध चेतावनी देते हुये नोटिस दिया गया ।अभियान के संबंध में जागरूक करते हुए टोल फ्री नं0 1090/ 112 /181/ 1076/ 1098/ 102/108 एवं साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 के बारे में जागरूक किया गया प्रभारी ए0एच0टी0 द्वारा लोगों से अपील किया कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें । उन्होंने कहा कि अगर कोई चाय, होटल या ढाबे पर बच्चों को काम करते देखे तो उसे रोके । जरूरत पड़ने पर चाइल्ड लाइन (1098), आपातकालीन नंबर (112) पर सूचना दें ।दुकानदारो को बालश्रम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा हिदायत दी गयी कि दोबारा बालश्रम करते हुये बच्चे पकडे गये तो आपके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी ।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना AHT प्रेमचन्द्र मय एएचटी टीम जनपद इटावा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जनपद इटावा मय टीम उपस्थित रहे ।
भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया बालश्रम 4 बच्चों को दी चेतावनी दिया नोटिस
