इटावा- चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई एसआईआर प्रक्रिया में जनपद के कई क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं के कारण आम जनमानस अपने सबसे बड़े अधिकार मताधिकार से वंचित होता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस तरह बिहार में चुनाव आयोग ने ग़लत एसआईआर कराके बीजेपी सरकार को फायदा पहुंचाया है। उसी की पुनरावृत्ति अब उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है। यह बात कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।इसी क्रम में शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने चुनाव आयोग के प्रति अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि एक महीने के कम समयावधि में जिस तरह से एसआईआर प्रक्रिया कराई जा रही है उससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि चुनाव आयोग की मंशा क्या है? इतने कम समय में एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकती इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग से समय बड़ाए जाने की भी मांग की। ताकि सभी मतदाताओं का नाम एसआईआर मे दर्ज़ हो सके।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से पूर्व शहर अध्यक्ष एड.पल्लव दुबे, पीसीसी सदस्य प्रमोद शंखवार, पीसीसी सदस्य प्रशांत तिवारी, प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी, प्रवक्ता प्रेरणा ज़ुबैरी, सरवर अली, प्रदीप दुबे, अनूप सिंह परमार एवं अंसार अहमद सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
एसआईआर प्रक्रिया में बीएलओ कर रहे बड़े स्तर पर मनमानी-कांग्रेस

