इटावा- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया है की जनपद की सदर तहसील सहित तमाम तहसीलों में कार्यरत लेखपाल, कानूनगो सहित तमाम जिम्मेदार लोग घोर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं में लिप्त हैं। जिस कारण वादकारियों, कास्तकारों को शासन की मंशा के अनुरूप समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है। कास्तकार, वादकारी व अधिवक्तागण बहुत परेशान हैं। तहसील सदर इटावा में 20 नवम्बर 2025 को हुई शर्मनाक घटना बहुत ही चिन्ता का विषय है। यही हाल जनपद के समस्त उपनिबंधक कार्यालयों का है। जिला अस्पताल के इमरजेन्सी विभाग व एक्सरे विभाग में घोर भ्रष्टाचार व अनियमितता व्याप्त है। अनुचित लाभ देने के एवज में कुछ भी असम्भव नहीं है। उक्त दोनों मामले बहुत ही संवेदनशील और आम जनता से जुड़े हुए हैं जिससे आम जनमानस प्रभावित होता है। शासन की मंशा के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। राजेश त्रिपाठी अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, नितिन तिवारी महामंत्री,प्रभाकर त्रिपाठी कोषाध्यक्ष सहित जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ लगभग आधा सैकड़ा अधिवक्ता ज्ञापन में मौजूद रहे।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं को लेकर दिया डीएम को ज्ञापन

