सैफई मे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के रतीश का चयन

इटावा(सैफई )-सैफई में रहकर कुश्ती का लंबे समय से प्रशिक्षण ले रहे चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज, हैवरा (इटावा) के बीपीएड छात्र रतीश कुमार यादव का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 के लिए चयन होना क्षेत्र के लिए गर्व का अवसर है। यह चयन न सिर्फ खिलाड़ी की दशकभर की मेहनत का परिणाम है, बल्कि सैफई की प्रशिक्षण व्यवस्था की मजबूती को भी दर्शाता है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जगह बनाना किसी खिलाड़ी के राष्ट्रीय सफर का महत्वपूर्ण चरण माना जाता है।राजस्थान में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत कुश्ती मुकाबले सात जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं। भरतपुर में 24 से 29 नवंबर तक होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में रतीश 74 किलो भार वर्ग में कानपुर यूनिवर्सिटी की टीम से उतरेगा। टीम को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच रामसज्जन यादव मार्गदर्शन दे रहे हैं। आजमगढ़ के ग्राम गुजरपार निवासी रतीश पिछले दस वर्षों से सैफई में रहकर पढ़ाई के साथ अखाड़े की सख्त दिनचर्या का पालन कर रहे हैं। अब तक आठ नेशनल गेम्स में भाग ले चुके रतीश ने लगातार प्रदर्शन से अपनी पहचान मजबूत की है। खिलाड़ी रतीश के चयन पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा, उप–प्रधानाचार्य डॉक्टर फतेहाबाद सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निजी सचिव विजय शाक्य ने शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Please follow and like us:
Pin Share