इटावा-बढ़पुरा ब्लॉक सभागार में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला मंत्री व अभियान सह संयोजक डॉ ज्योति वर्मा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पार्चन व माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि डॉ ज्योति वर्मा ने अभियान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा आत्मनिर्भर भारत अर्थात एक ऐसा भारत जो अपनी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं बल्कि खुद अपने लिए पर्याप्त हो। आत्मनिर्भर भारत अभियान का प्रारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 मई 2020 को कोविड-19 के आने के समय किया और 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया जो आर्थिक प्रोत्साहन का एक हिस्सा था। इसका उद्देश्य घरेलू उत्पादन बढ़ाना और भारत को वैश्विक स्तर परआत्मनिर्भरता के क्षेत्र मे प्रमुख केंद्र बनाना है।उन्होंने कहा कि यह अभियान देश में स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने, घरेलू उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने तथा स्थानीय व्यवसायों को मजबूत करने पर बल देता है। इसका उद्देश्य भारत को आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि
आत्मनिर्भर भारत के पांच महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढाँचा, प्रणाली, पावन, जनसांख्यिकी। हमें इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को स्वयं अपनाना व दूसरों को स्वदेशी अपनाने लिए प्रोत्साहित करना है।कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा व संयोजक सीता मिश्रा, मण्डल मंत्री रंजना भदौरिया, सपना भदौरिया, किरन, ममता, नीलम, रश्मि आरती, अर्चना तथा सहयोग में मण्डल अध्यक्ष दिनेश राजपूत , महामंत्री संजू भदौरिया, उपाध्यक्ष सतेंद्र बघेल व बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का संचालन संजू भदौरिया ने किया।
स्वयं स्वदेशी अपनाएं व दूसरों को भी स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करें-जिलामंत्री डॉ ज्योति वर्मा

