सैफई(इटावा)-उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के अस्थि रोग विभाग में स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक ओपीडी का शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने फीता काटकर क्लिनिक का उद्घाटन किया।यह विशेष क्लिनिक अब प्रत्येक शुक्रवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अस्थि रोग विभाग की ओपीडी कक्ष संख्या-3 में कार्यरत रहेगा। कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा खेल केवल शौक नहीं, बल्कि एक पेशा है। सैफई खेलों का प्रमुख केंद्र है, जहाँ 350 से अधिक खिलाड़ी छात्र-छात्राएँ हैं। ऐसे में स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक की स्थापना अत्यंत आवश्यक थी। यह क्लिनिक खिलाड़ियों को चोटों की रोकथाम, उपचार, पुनर्वास और जागरूकता की सभी सेवाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगा। विशिष्ट अतिथि मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के प्राचार्य सर्वेंद्र सिंह चौहान ने कहा अब खेल छात्रों को चोट लगने पर महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सैफई में ही उन्हें सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ मिलेंगी। अस्थि रोग विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सुनील कुमार ने बताया कि यह केंद्र खेल चोटग्रस्त खिलाड़ियों के लिए समर्पित है तथा इसमें अस्थि रोग, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, मनोचिकित्सा, फिजियोलॉजी एवं न्यूट्रिशन विभागों की सहभागिता रहेगी, जिससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर हो सके।इस अवसर पर खिलाड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, फिजियोथेरेपी, फिटनेस एवं चोटों की रोकथाम के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। उद्घाटन दिवस पर 20 से अधिक खिलाड़ियों एवं मरीजों का परीक्षण कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋषभ अग्रवाल ने किया। स्वागत डॉ. हरीश कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय सिंह (पीएमआर विभाग) ने प्रस्तुत किया।इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) रामकांत यादव (प्रो-वाइस चांसलर) सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, संकाय सदस्य एवं रेज़िडेंट डॉक्टर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सैफई मे यूपीयूएमएस में खेल चोट क्लिनिक ओपीडी का शुभारंभ ,20 से अधिक मरीजों का किया गया परीक्षण -कुलपति अजय सिंह
