ग्वालियर 20 अगस्त 2025/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के सहयोग से मंगलवार को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 में “पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री ललित किशोर के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सनातन सेन ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी कानूनी प्रावधानों एवं सालसा की पंच-ज योजना की जानकारी दी। वहीं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री आर.एस. सेंगर ने पर्यावरण संरक्षण के उपाय, प्रदूषण की रोकथाम तथा बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निपटान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश पांडेय, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्वालियर के श्री आर.के. रोहिताश (कार्यपालन यंत्री), श्री डी.के. शर्मा (वैज्ञानिक) तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री सचिन प्रजापति एवं श्री देवकृष्ण सिकरवार सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।