ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया सिविल अस्पताल हजीरा का औचक निरीक्षण

ग्वालियर 19 अगस्त 2025 । उप नगर ग्वालियर में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को सिविल अस्पताल हजीरा का औचक निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए स्वयं सफाई की। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अस्पताल अधीक्षक डॉ.प्रशांत नायक तथा अन्य चिकित्सकों से रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान रोगियों एवं उनके परिजनों से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना तथा उनका कुशलक्षेम भी जानी।
ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान स्वयं अस्पताल परिसर में सफ़ाई कर स्वच्छता के संकल्प को दोहराया और डॉक्टरों एवं स्टाफ़ को साफ़–सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की बुनियाद है। इसी संदेश को मजबूत करने हेतु सफ़ाई कर स्वच्छता की महत्ता को अपने जीवन में धारण करने का आव्हान किया। साथ ही कहा कि आप सभी के सहयोग से ही हम स्वच्छ ग्वालियर स्वस्थ ग्वालियर के संकल्प को साकार कर पाएंगे। ऊर्जा मंत्री ने डॉक्टरों एवं स्टाफ़ से दवाओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हर ज़रूरतमंद को समय पर बेहतर इलाज, स्वच्छ वातावरण और मानवीय संवेदना के साथ सेवा प्राप्त हो

Please follow and like us:
Pin Share