दतिय।”हर घर तिरंगा” आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं”आजादी का रंग खाकी के संग” अभियान के तहत दतिया पुलिस द्वारा जन-जन में देशभक्ति की भावना जागृत करने एवं भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।14 अगस्त को पुलिस लाइन परिसर परेड ग्राउंड से तिरंगा यात्रा बाइक रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया। रैली पुलिस लाइन से, झांसी चुंगी, अनामय आश्रम,पीतांबरा मंदिर राजगढ़ चौराहा होते हुए बम बम महादेव से वापस सीतासागर,पुलिस लाइन पर संपन्न हुई।इस यात्रा के माध्यम से जिलेवासियों को “हर घर तिरंगा” का संदेश देने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता एवं देशभक्ति का भी व्यापक प्रचार किया गया।कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, सभी विभागीय पुलिसअधिकारी, थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे
हर घर तिरंगा” अभियान तहत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन दतिया पुलिस द्वारा किया गया
