दतिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में उत्साह और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जयश्री त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु प्रेरित किया और देश की प्रगति में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र कार्यक्रम के नोडल डॉ अरविंद यादव द्वारा वितरित किए गए। इसके उपरांत कॉलेज की एनसीसी पलटन ने पुलिस लाइन दतिया में आयोजित परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। परेड का नेतृत्व कैडेट मनीष कुमार कुशवाह ने किया, जिसमें कुल 22 कैडेट शामिल थे।पुरस्कार वितरण ऐदल सिंह कंसाना, प्रभारी मंत्री दतिया,कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
शासकीय पीजी कॉलेज दतिया की एनसीसी पलटन का शानदार प्रदर्शन,प्रभारी मंत्री ने दिया प्रथम पुरस्कार”
