तिरंगा यात्रा में उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए कोतवाली टीआई मिश्रा का केमिस्ट संगठन ने किया सम्मान

दतिया।14 अगस्त को आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान सुचारू यातायात एवं चाक- चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने पर शुक्रवार को थाना कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा एवं ट्रैफिक प्रभारी श्री शर्मा का केमिस्ट एसोसिएशन ने सम्मान किया। जिला केमिस्ट संगठन के पदाधिकारी उनके निज निवास पर पहुंचे और शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं तिरंगा बैच पहनाकर, मिष्ठान खिलाकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संगठन के सचिव महेंद्र पाठक, अतुल पांडेय, दिनेश मतानी, रमेश गुप्ता और कृष भमवानी मौजूद रहे। इस दौरान केमिस्ट संगठन ने भविष्य में यातायात व्यवस्था को लेकर सदैव सहयोग देने का वचन दिया। पदाधिकारियों ने वर्तमान प्रशासन की बेहतर प्रबंधन क्षमता की सराहना की और तिरंगा यात्रा के दौरान अनुशासित माहौल बनाए रखने की प्रशंसा की। टीआई सपना शर्मा और थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने भी समस्त केमिस्ट साथियों की तारीफ करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थित ढंग से चले, राष्ट्रगान के अलावा कोई गाना न बजे, और किसी भी तरह का उन्माद न दिखे, यह अनुकरणीय रहा। उन्होंने सिपाही गण को तिरंगा पट्टी पहनाकर स्वागत करने के लिए भी धन्यवाद दिया

Please follow and like us:
Pin Share