इटावा। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कार्यालय मकसूदपुरा में सदर विधायक सरिता भदौरिया एवं निदेशक रवीन्द्र चौहान, निवर्तमान निदेशक हरि नारायण बाजपेई ने देश की आजादी के मौके पर शौर्य के प्रतीक तिरंगा का ध्वजारोहण किया। लाभार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा आज हम सब इस सभा में को मनाने के लिए जुटे हैं। यह दिन हम सभी के लिए सबसे खास है। इस पावन अवसर पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानी को याद करें जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण की कुर्बानी दे दी। इन कुर्बानियों की बदौलत ही हमें ब्रिटिश शासन से सैकड़ों साल बाद आजादी मिली। निदेशक रवीन्द्र चौहान ने कहा आज हम जिस तिरंगे की छांव में खड़े हैं वो हमे जीवन जीने के सही तरीके सिखाता है। यहां की संस्कृति और सभ्यता को हमें नमन करना चाहिए। ध्वजारोहण के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी चंदन पोरवाल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी यश कश्यप, इंदु, अमन चतुर्वेदी, अनुज कुमार, सुशीला देवी, सूर्य कुमार चौधरी, शिवम यादव, शिवम कश्यप, अनुराग तिवारी,अंकित शंखवार, संगीता आदि उपस्थित रहे
जन शिक्षण संस्थान कार्यालय पर सदर विधायक ने फहराया तिरंगा
