इटावा-बुनकर एकता समिति इटावा के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस पर समिति के अध्यक्ष मो. इदरीस अंसारी के नेतृत्व में बाह अड्डा से विशाल तिरंगा यात्रा जोशो खरोश के साथ निकाली गई जिसमे देशभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बाह अड्डा से निकली तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ शहर कोतवाल यशवंत सिंह ने फीता काटकर एंव झंडी दिखाकर किया। समिति के प्रदेश प्रवक्ता क़ासिम अंसारी ने शहर कोतवाल एंव इदरीस अंसारी को तिरंगा पगड़ी पहनाकर व शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। यात्रा पचराहा, राजागंज चौराहा, नगर पालिका चौराहा, पक्की सराये, नौरंगाबाद चौराहा, नौरंगाबाद पुलिस चौकी, पक्का तालाब चौराहा होती हुई नुमाइश पंडाल स्थित शहीद स्मारक पर सम्पन्न हुई। समिति के अध्यक्ष इदरीस अंसारी, सलाहउद्दीन अंसारी, कासिम अंसारी आदि ने शहीद स्मारक व गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए देश के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तिरंगा यात्रा के दौरान जगह जगह अध्यक्ष इदरीस अंसारी का लोगों ने मालाएं पहनाकर व पुष्प वर्षा कर जोशीला स्वागत किया। तिरंगा यात्रा में मो. क़ासिम अंसारी प्रदेश प्रवक्ता/ सलाहकार, सलाहउद्दीन अंसारी प्रमुख महासचिव, मो. असलम उपाध्यक्ष, शारिक अंसारी प्रबंधक, हाफिज रईस कोषाध्यक्ष, सगीर अहमद सचिव, शावेज़ नक़वी, नफीसुल हसन अंसारी, हाजी शमशाद अंसारी, इरशाद पहलवान, आसिफ अंसारी, फुरकान अंसारी, नन्हें पहलवान, मसरूर अंसारी, असलम शाहग्रान, राशिद अंसारी, रोशन, राजीव पाल, मो. इलियास, मो. रफी, अब्दुल जब्बार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अंत में इदरीस अंसारी, कासिम अंसारी ने यात्रा में शामिल सभी देश प्रेमियों सहित जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया
बुनकर एकता समिति की तिरंगा यात्रा में उमड़ी देशभक्तों की भीड़
