ग्वालियर 15 अगस्त 2025 / गौरवशाली भारतवर्ष के 79वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ी पर स्थित कलेक्ट्रेट में शान के साथ तिरंगा लहराया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने राष्ट्रध्वज फहराया। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान हुआ।
ध्वजारोहण के बाद कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा हम सब मिलजुलकर ऐसे प्रयास करें कि हर मनुष्य को स्वतंत्रता का अनुभव हो। किसी को अपनी समस्या के समाधान के लिए आग्रह न करना पड़े, शासकीय सेवक स्वतः संज्ञान लेकर समस्या हल करें। यही स्वाधीनता के अमर शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम व श्री सी बी प्रसाद सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में भी हुआ ध्वजारोहण
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में उप संचालक श्री मधु सोलापुरकर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही अन्य संस्थाओं में जगह-जगह पूरे सम्मान से तिरंगा फहराया गया। प्रात: 7 बजे से 8 बजे के बीच सभी शासकीय अर्द्धशासकीय, नगरीय एवं पंचायत निकायों और शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ।
जिले के अन्य कस्बों व ग्रामीण अंचल में भी शान से लहराया तिरंगा
जिले में 79वे स्वतंत्रता दिवस पर सभी नगरीय निकायों, विकासखण्ड मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जनपद पंचायत मुख्यालयों पर जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों में नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्षों द्वारा और ग्राम पंचायतों में सरपंचों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधरोपण व स्वच्छता आदि रचनात्मक गतिविधियां भी हुईं।