ग्वालियर 15 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता की 79वी वर्षगांठ पर 15 अगस्त को उच्च न्यायालय खण्डपीठ-ग्वालियर में प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री आनंद पाठक ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति श्री पाठक ने कहा कि यह दिवस हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग व बलिदान की स्मृति का दिवस है। यह आजादी हमें सहज रूप से नहीं मिली है, इसमें असंख्य ज्ञात-अज्ञात वीरों का रक्त, त्याग, संघर्ष व बलिदान सम्मिलित है।
न्यायमूर्ति श्री पाठक ने कहा कि इन वीर सपूतों द्वारा अपना सर्वस्व मातृभूमि के चरणों में अर्पित कर हम सब देशवासियों को यह आजादी उपहार स्वरूप दी है। यह उपहार आज राष्ट्रहित में हम सब की एक जिम्मेदारी है, हमें इसे संजोना है और सकारात्मक प्रगति के रूप में इसे आगे बढाना है। हम चाहे किसी भी पद पर हों, देश हित में किया गया हमारा हर छोटा-बडा प्रयास उस राष्ट्रनिर्माण में योगदान देता है, जिसका सपना हमारे हर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी और पूर्वजों ने देखा होगा। हमारी ईमानदारी, हमारी मेहनत और हमारा अनुशासन ही देश की असली ताकत है, जो भारत को एक आदर्श देश के रूप में विश्व में स्थापित करने के लिये मजबूत आधार बनेगा।
15 अगस्त 1947 को प्रकाशित समाचार पत्रों की दुर्लभ प्रदर्शनी का किया उदघाटन
इस अवसर पर प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री आनंद पाठक द्वारा ऐतिहासिक दिवस 15 अगस्त, 1947 को प्रकाशित समाचार पत्रों की एक दुर्लभ प्रदर्शनी का उदघाटन भी किया गया। इस प्रदर्शनी में स्वतंत्रता दिवस के संबंध में हमारे देश से हिंदी, अंग्रेजी व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाषित समाचार-पत्रों के अतिरिक्त इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, आयरलैंड, पाकिस्तान आदि देशों से प्रकाशित समाचार-पत्रों के छायाचित्र थे। इन चित्रों को न्यायमूर्ति श्री अनिल वर्मा द्वारा संकलित किया गया है। इस प्रदर्शनी को देखकर हमें तत्कालीन दिवस के अवसर पर जो हर्ष, प्रफुल्लता और अविस्मरणीय ऊर्जित माहौल देश में रहा होगा, उसका साक्षात् अनुभव और गर्व होता है।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री आनंद पाठक, न्यायमूर्ति श्री गुरूपाल सिंह अहलूवालिया, न्यायमूर्ति श्री विशाल मिश्रा, न्यायमूर्ति श्री अनिल वर्मा, न्यायमूर्ति श्री मिलिंद रमेश फडके, न्यायमूर्ति श्री ह्रदेश, न्यायमूर्ति श्री आशीष श्रोती, न्यायमूर्ति श्री पुष्पेन्द्र यादव, न्यायमूर्ति श्री आनंद सिंह बहरावत, ग्वालियर के प्रधान जिला न्यायाधीश श्री ललित किशोर, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री राजीव के. पाल, रजिस्ट्रार श्री नवीन कुमार शर्मा, अतिरिक्त व डिप्टी महाधिवक्ता सहित अन्य शासकीय अधिवक्ता, वरिष्ठ अभिभाषकगण, राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्यगण, उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री पवन पाठक सहित अन्य पदाधिकारी व अभिभाषकगण, जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण सहित रजिस्ट्री के अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मिलित हुये।