राजेश जैन दद्दू ने सुधासागरजी महाराज को श्रीफल भेंट कर इंदौर पधारने का निवेदन किया

अशोक नगर मध्य प्रदेश में चातुर्मास कर रहे श्रमण संस्कृति के प्रभावशाली निर्यापक मुनि श्री सुधा सागरजी महाराज को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, विश्व जैन संगठन और जिन शासन एकता संघ के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने सौजन्य भेंट एवं श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं मुनिश्री से निवेदन किया की मालव धरा इंदौर मैं निवासरत जैन धर्मावलंबी आपके भक्त बर्षो से आपके इंदौर में आगमन की भावना भा रहे हैं अतः है गुरुदेव वर्ष 2026 का चातुर्मास आप इंदौर नगर में स्थापित कर मालव धरा को धन्य करें। मुनिश्री ने मुस्कुराते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी प्रदीप भैया, नितिन जैन, संविद नगर जैन समाज के युवा समाजसेवी पवन मोदी, दिगंबर जैन परवार समाज
महिला संगठन इंदौर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन, श्रीमती सविता मोदी एवं श्रीमती सुशीला जैन उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share