इटावा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में मांग की है कि भीषण वर्षा और बाढ़ की चेतावनी को देखते हुए इंटर तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाए।
उन्होंने कहा जनपद में रात्रि से वर्षा होने के साथ ही सुबह से तेज, हल्की पानी की फुहार चलने के कारण मुश्किल बढ़ गई है और चकरनगर बढ़पुरा ब्लॉक मे बाढ़ का प्रकोप होने पर घरों से निकलना मुश्किल हो गया है जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है सड़को पर पानी भरा है। प्रातः काल में बच्चों का स्कूल पहुंचना कठिन है। छात्र, छात्रा को इस भीषण वर्षा में पैदल, साइकिल, बस से विद्यालय जाना पड़ रहा है उनका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। जनहित में अवकाश घोषित करने के आदेश पारित किया जाए जिससे बाल शिक्षा अधिनियम का जो उद्देश्य है उसका अनुपालन हो सके
बारिश व बाढ़ को लेकर स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाए – उदयभान सिंह यादव
