फोटोग्राफी से जुड़ी समस्याओं का किया जायेगा समाधान

इटावा -फोटोग्राफी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और तकनीकी चुनौतियों को लेकर एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में शहर के अनेक युवा, प्रोफेशनल फोटोग्राफर और फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से उन समस्याओं का समाधान बताया गया, जिनका सामना वे फील्ड में फोटो खींचते समय करते हैं।वर्कशॉप के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि फोटो में शार्पनेस क्यों नहीं आती और ग्रुप फोटो में किनारे खड़े लोगों के चेहरे विकृत या धुंधले क्यों हो जाते हैं। साथ ही, यह भी बताया गया कि सामान्य DSLR (क्रॉप सेंसर) कैमरे से भी कैसे बेहतरीन तस्वीरें ली जा सकती हैं। कार्यक्रम में यह भी चर्चा की गई कि ग्रुप फोटो के दौरान केवल कुछ ही चेहरों पर फोकस क्यों आता है और बाकी हिस्सा क्यों ब्लर रहता है।कई प्रतिभागियों ने यह चिंता भी जाहिर की कि महंगे कैमरे खरीदने के बाद भी मनचाहे परिणाम नहीं मिलते। इस पर ट्रेनर्स ने रंग संतुलन, सही लेंस चयन, और फोकसिंग तकनीक की विस्तार से जानकारी दी। आधुनिक कैमरा मॉडल्स की तेजी से आ रही अपडेट्स और उनसे फोटोग्राफी व्यवसाय पर पड़ने वाले असर को लेकर भी चर्चा की गई, जिससे बजट की समस्या आम फोटोग्राफर्स के लिए चिंता का विषय बनी रहती है।कैमरे के जटिल मेनू ऑप्शन और सेटिंग्स में बदलाव करने से जुड़ी आशंकाओं को भी संबोधित किया गया, ताकि फोटोग्राफर्स बेझिझक प्रयोग कर सकें। कार्यक्रम में स्टेज या अन्य रंगीन LED लाइट वाली जगहों पर फोटो खींचने में होने वाली परेशानियों को भी तकनीकी रूप से समझाया गया।चेहरे की लंबाई-चौड़ाई और आकृति (shape) को प्राकृतिक रूप में कैमरे में कैसे लाया जाए, इस पर भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। सही लेंस के चुनाव की प्रक्रिया, उनकी विशेषताओं, और विभिन्न शॉट्स के अनुसार लेंस चयन के बारे में भी बताया गया। मोबाइल कैमरों की बढ़ती क्वालिटी के बीच DSLR की उपयोगिता और श्रेष्ठता के पहलुओं पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि फोटोशूट के दौरान न्यूनतम और अधिकतम शटर स्पीड कितनी होनी चाहिए ताकि हर प्रकार की गतिविधि को बेहतरीन ढंग से कैप्चर किया जा सके। वर्कशॉप का उद्देश्य प्रतिभागियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और उनके फोटोग्राफी व्यवसाय को आधुनिक मानकों के अनुरूप आगे बढ़ाना था।बृजमोहन चौधरी (बबलू), राधेश्याम (चौधरी राधिका स्टूडियो), वीरेंद्र सिंह भदोरिया, हरेंद्र प्रताप सिंह (पिंटू), भानु भदोरिया, टिल्लू दीक्षित, विनय कुमार (मीडिया प्रभारी), सिंटू तोमर, नसीम मंसूरी,अमित राठौर (फर्रुखाबाद), संजू कोहली, कुलदीप कुमार सिंह (जालौन),अवधेश कुमार (एटा), अवधेश कुमार, मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share