बाढ प्रभावित क्षेत्रों मे की जायेगी मदद फेक्ट फाइटिंग कमेटी का गठन-अध्यक्ष प्रशांत तिवारी

इटावा-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने फेक्ट फाइटिंग कमेटी का गठन किया प्रशांत तिवारी को अध्यक्ष बनाया कमेटी का एवं सतीश नागर आसिफ जादरान सुभाष गुप्ता महेश कटारे राज कुमार परिहार ब्रज पाल सिंह चौहान को सदस्य बनाया
प्रशांत तिवारी ने बताया कि जिले चकरनगर एवं बढ़पुरा के ग्राम में बाढ़ आई है कांग्रेस पार्टी बाह पर पहले से खाने पीने एवं जल की व्यस्था करवा रही है और आगे निरंतर करवाई जाएगी तिवारी ने कहा कि मेरा हेल्प लाइन नम है 9761008444
कही किसी को परेशानी है तुरंत संपर्क क

Please follow and like us:
Pin Share