पत्रकार महापंचायत आज, सम्मान समाराह भी होगा

ग्वालियर। ग्वालियर प्रेस क्लब, पे्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संध के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारों की विशाल महापंचायत ग्वालियर स्थानीय बालभवन में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस महापंचायत में ग्वालियर चंबल संभाग सहित भोपाल के करीब 350 पत्रकारों के शामिल होने की संभावना है। ग्वालियर प्रेस क्लब से मिली जानकारी के अनुसार इस महापंचायत में पत्रकार आपस में मिल बैठकर मीडिया, पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि ग्वालियर प्रेस क्लब और प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ ने स्थानीय बाल भवन में दोपहर 12 बजे से पत्रकारों की महापंचायत बुलाई है। इस महापंचायत में पहला सत्र पत्रकारों से संवाद का होगा उसके बाद पत्रकारों का सम्मान एवं समाज सेवियों का सम्मान आयोजित किया जाएगा। द्वितीय सत्र में संवाद से निकले निष्कर्ष पर महांपचायत में एकत्रित हुये सभी पत्रकारों के विचार-विमर्श पर वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा अध्ययन कर पत्रकारों की समस्याओं का एजेंडा तैयार किया जाएगा।
श्री तोमर ने बताया कि ग्वालियर प्रेस क्लब और प्रेस मीडिया पत्रकार संघ ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि इस महापंचायत में संवाद सत्र प्रमुख होगा। ग्वालियर चंबल संभाग सहित भोपाल के कई वरिष्ठ पत्रकार युवा पत्रकारों के साथ खुलकर संवाद करेंगे। उनकी समस्याएं सुनेंगे। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किस तरह का व्यवहार एवं आचरण किया जाये इस पर भी एक सत्र होगा। इसे हम पत्रकारों की ट्रेनिंग भी कह सकते हैं।
पत्रकार और समाजसेवियों का सम्मान होगा
ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि कार्यक्रम में उपिस्थत पत्रकारों का सम्मान समारोह भी रखा गया है। इसमें हम वरिष्ठ पत्रकार और उभरते हुए पत्रकारों को भी सम्मानित करेंगे। इसके अलावा ग्वालियर पे्रस क्लब ने यह भी निर्णय लिया है कि शहर के मुख्य समाज सेवियों का भी सम्मान किया जायेगा। यह कार्यक्रम स्थानीय बाल भवन में 12 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम समापन के बाद पत्रकारों के सम्मान में भोजन भी रखा गया है। ग्वालियर प्रेस क्लब की कोशिश है कि मीडिया की छवि को हमेशा की तरह साफ-सुथरा और पारदर्शी बनाये रखा जाये

Please follow and like us:
Pin Share