सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला में 10 दिवसीय झूला महोत्सव

ग्वालियर। शहर के प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला में 27 जुलाई रविवार से 5 अगस्त तक हिंडोला झूला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर भक्तमाल श्रृंखला में जगद्गुरु द्वाराचार्यों श्री पूरण वैराठियों का महिमावरण किया जाएगा।
शाला के पीठाधीश्वर महंत स्वामी रामसेवक दास जी के सानिध्य में आयोजित इस उत्सव में डॉ सरोज मृणाल बृजवासिनी भक्तमाल की कथा के तहत पूरण बैराठी द्वाराचार्यों का वर्णन करेंगी। उनकी कथा 27 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद 30 जुलाई से 5 अगस्त तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का पारायण होगा। कथा परीक्षित स्वर्गीय श्री वंशलाल कटारे जी की स्मृति में श्रीमती मुन्नी कटारे जी द्वारा एकादशी के उद्यापन के साथ की जा रही है। श्रीधाम वृन्दावन के आचार्य श्री मुकेश पचौरी जी कथा वाचन करेंगे। इस उत्सव के तहत ब्रज से आए राधा रासलीला मंडल के कलाकार शाम 6 से 10 बजे तक रासलीला करेंगे। कार्यक्रम में सभी श्रद्धालु आमंत्रित हैं।

Please follow and like us:
Pin Share