जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न दिये दिशानिर्देश-जिलाधिकारी

इटावा- जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।
डीएम ने सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों का वजन ट्रैकर पर कुछ और एवं मौके पर कुछ और पाया जाता है एवं माप-तौल सही न हो तो उसपर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिए कि गोदभराई आदि कार्यक्रम कराते रहें जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन अवश्य किया जाए। उन्होंने कहा कि एनआरसी में सैम बच्चों को भर्ती कराया जाए एवं उन्हें समय से दवा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों के खाने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही खिलौने भी दिए जाए एवं डिस्चार्ज के बाद ही तुरंत भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का अस्पताल में अच्छे से इलाज हुआ है उनका फोटो आंगनवाड़ी केन्द्रों में लगाया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित हों। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत आवेदन की संख्या को बढ़ाया जाए। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 100 प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराई जाए साथ ही यह भी कहा कि ई-केवाईसी वाले लाभार्थियों को ही लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी में बच्चों को हॉट कुक्ड मील सर्व की जाए। उन्होंने संभव अभियान के अंतर्गत बताया कि एएनएम के माध्यम से बच्चों की स्क्रीनिंग कराई जाए एवं ई- कवच पर फीडिंग कराई जाए। आईसीडीएस विभाग द्वारा अधिक वजन वाले बच्चों की रिपोर्ट प्राप्त कराई गई जिसमें 3739 बच्चों का वजन अत्यधिक पाया गया जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि उनके खाने में तेल की खपत को 10-15 प्रतिशत कम किया जाए एवं बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी कराए जाने पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं स्वास्थ्य विभाग के रवैए को खराब बताया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, समस्त एमओआईसी सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share