नारायन काँलेज मे बीबीए फाइनल सेमेस्टर छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

इटावा-नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आटर््स में अध्ययनरत सत्र 2024-2025 बीबीए फायनल सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया ।
महाविद्यालय के बीबीए फाइनल सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस वर्ष के सेमेस्टर परिणामों मे भी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। बीबीए फाइनल सेमेस्टर में दिव्यांका सिंह ने प्रथम स्थान आकांक्षा ने द्वितीय एवं श्रेया दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया नारायन ग्रुप के चेयरमेन इं0 हरि किशोर तिवारी ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को उनके उज्ज्वल भाविष्य के लिये शुभ कामनाये दी। प्राचार्य योगेश कुमार एवं प्राचार्य डीफार्मा अभिषेक तिवारी, डा0ॅ सुमन लता बीबीए विभागाध्यक्ष अनुरूद्व यादव ने सभी छात्र/छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि शानदार परीक्षा परिणाम को प्राप्त करने में हमारे प्रवक्ताओं की मेहनत एवं छात्र/छात्राओं का अथक प्रयास है। बीसीए एचओडी राहुल पाल, बीबीए प्रवक्ता योगेश वर्मा बीएससी एचओडी जयन्त अर्जुन डीएलएड एचओडी योगीराज पुरवार चन्द्र कमार, अनिकेत यादव, अभिषेक मिश्रा, ईशा यादव ने वधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की

Please follow and like us:
Pin Share