इटावा मैराथन का आयोजन कल, 1500 प्रतिभागी जुटेंगे-संयोजक मयंक भदौरिया

इटावा। इटावा हेल्प डेस्क के तत्वावधान में आगामी 11 जनवरी 2026 को जन-जागरूकता कार्यक्रम मैराथन 2026 का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन महान चिंतक और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद को समर्पित होगी। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को फिटनेस, अनुशासन और सकारात्मक जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम संयोजक मयंक भदौरिया ने बताया कि
यह मैराथन स्वच्छ भारत अभियान तथा क्लीन, ग्रीन एण्ड फिट इटावा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति होंगे। आयोजन का शुभारंभ और समापन नुमाइश पंडाल इटावा में होगा। मैराथन में 6 किलोमीटर एवं 2 किलोमीटर की दो श्रेणियां रखी गई हैं, जिनके लिए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर दौड़ आयोजित की जाएगी। 6 किलोमीटर मैराथन पुरस्कारों की घोषणा में लड़कों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी के साथ 5 हजार रुपये नकद रखा गया है, जबकि लड़कियों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी के साथ 3 हजार रुपये नकद दिया जाएगा। इसके अलावा द्वितीय, तृतीय सहित अन्य स्थानों पर नकद पुरस्कार, मेडल और टी-शर्ट प्रदान की जाएंगी। दिव्यांग एवं वरिष्ठ प्रतिभागियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 2 किलोमीटर मैराथन में प्रतिभागियों को प्रोत्साहन मेडल प्रदान किए जाएंगे। इटावा हेल्प डेस्क के पदाधिकारियों ने बताया कि अब तक 12 सौ से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं और लगभग 15 सौ प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। इस मैराथन में बड़ी संख्या में युवा, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शहरवासी भाग लेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share