इटावा-इटावा सफारी पार्क का वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार सुशील कुमार अवस्थी, भा0व0से0 द्वारा भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान लेपर्ड सफारी के एनिमल हाउस नं0-1 के पास ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत उनके द्वारा हरसिंगार का पौध भी रोपित किया गया। उनके द्वारा विभिन्न सफारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवष्यक सुझाव दिये गये तथा बब्बर शेर सिम्बा, सुल्तान के लिए गुजरात से लाये जाने वाले शेरनियों के सम्बन्ध में चर्चा कर गुजरात वन विभाग से अनुरोध करने के लिए निवेदन किया गया। सफारी की हरितिमा एवं रख-रखाव देखकर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा सफारी पार्क में विगत वर्षों में ईको-रेस्टोरेषन कार्य से इस क्षेत्र में हुए पारिस्थितिकीय बदलाव के सम्बन्ध में शोध पत्र प्रकाषित करने हेतु निर्देष दिये गये। इस मौके पर सफारी पार्क के निदेशक डा0 अनिल कुमार पटेल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।उक्त के अतिरिक्त इटावा सफारी पार्क इटावा में विश्व बाघ दिवस-2024 से ही ग्रामीण पृष्ठभूमि के परिषदीय स्कूलों के छात्र छात्राओं को वन्य जीवों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे ‘‘अनुभूति कार्यक्रम’’ के अंतर्गत प्रत्येक शुक्रवार को बच्चों को सफारी का निःशुल्क भ्रमण अनवरत रूप से कराया जा रहा है। इसी क्रम मे चकरनगर विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय भरेह के छात्र-छात्राओं को सफारी का भ्रमण कराया गया
इटावा सफारी पार्क का वन महानिदेशक ने किया पौधरोपण ,बच्चों को सफारी का निःशुल्क कराया भम्रण
